प्राथमिक विद्यालय अस्ती में अमृत महोत्सव के चलते बच्चे और अभिभावक हर दिन जान रहे है अलग अलग महापुरषों की जीवनी
फतेहपुर।प्राथमिक विद्यालय अस्ती में 15 अगस्त से शुरू हुए अम्रत महोत्सव में अभी तक बच्चों को विद्यालय की प्रधनाध्यापिका रोज़ अपने देश के महा पुरषो के जीवन के संघर्षो की दास्तान से रु बरु करवाने का कार्य पूरी तन्मयता से कर रही है। हर दिन बच्चो को उपयोगी जानकारी दी जाती है जिसपर बच्चे नाटिका तैयार करके अभिभावको व ग्राम वासियों के समक्ष भी प्रस्तुस्त करेंगे। आसिया फ़ारूक़ी मैडम का मानना है इस प्रकार लोगों में और खासकर इन नन्हे बच्चों में अपने देश के लिये कुछ करने का जज़्बा पैदा होगा और वो एक अच्छे नागरिक बनकर उभरेंगे। वो बच्चो को कभी गांधी कभी नेहरू कभी मदर टेरेसा, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मी बाई, लाल बहादुर शास्त्री जैसे देश के ऊपर कुर्बान होने वाले महान देश भक्तो के ऊपर बच्चों के साथ मिलकर एक्ट तैयार करती है जिसे यु ट्यूब के माध्यम से सभी स्कूलों में प्रेरित करने हेतु साझा भी करती हैं। उनके इस प्रयासों से बच्चों में एक आत्मविश्वास और देश प्रेम की भावना का विकास हो रहा है।