11 वर्ष से अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम
मौजूद एक किसान से वार्ता कर बाईपास बनवाने पर दिया बल
बिंदकी फतेहपुर।पिछले 11 वर्षों से महज 100 मीटर अधूरे पड़े बाईपास को बनवाने के मामले को लेकर उप जिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया उनके साथ राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद थी उन्होंने एक किसान से इस मामले पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि बाईपास ना बनने के कारण नगर के अंदर जाम लगता है दुर्घटनाएं होती है अतः बाईपास बनवाने के लिए जल्द रास्ता निकाला जाए
सोमवार को उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम नगर के समीप कुंवरपुर रोड में फायर स्टेशन के समीप अधूरे बाईपास का निरीक्षण करने पहुंचे उनके साथ कस्बा लेखपाल भान सिंह लेखपाल अजीत उमराव सहित कई लोग मौजूद रहे एसडीएम ने मौके पर मौजूद एक किसान कर्मेंद्र सिंह से वार्ता किया और कहा कि बाईपास अधूरा होने के कारण बिंदकी कस्बे के अंदर दिनभर जाम लगता है दुर्घटनाएं होती रहती हैं और कभी-कभी लोग मौत का शिकार भी हो जाते हैं निश्चित रूप से इस समस्या का हल निकलना चाहिए उन्होंने किसान कर्मेंद्र सिंह से कहा कि जल्द ही पीडब्ल्यूडी के साथ एक बैठक कर मामले का निस्तारण किया जाए ताकि बाईपास बनना जल्द प्रारंभ हो जाए। बताते चलें कि बाईपास 2010 में बनना प्रारंभ हुआ था 5 किलोमीटर लंबा बाईपास महज थोड़ी दूरी पर बन्ना शेष रह गया है जिसके चलते आवागमन बाधित होता रहता है नगर के अंदर जाम लगता रहता है कई बार शासन प्रशासन के लोगों ने प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई खास परिणाम नहीं आया इसी के चलते उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम ने एक बार फिर इस मामले में पहल करते हुए निरीक्षण किया ताकि बाईपास जल्द बन सके।