नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में जिले स्तर के बैंक अधिकारियों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसंबर को सफल बनाये जाने के लिए एवं बैंक वसूली के अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिए बैठक संपन्न

 नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में जिले स्तर के बैंक अधिकारियों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसंबर को सफल बनाये जाने के लिए एवं बैंक वसूली के अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिए बैठक संपन्न



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (पूर्ण कालिक) श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि दिनांक 09 नवंबर 2021 के अनुपालन में अशोक कुमार सिंह तृतीय, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में दिनांक 22 नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के तत्वाधान में मो0 अहमद खान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में जिले स्तर के बैंक अधिकारियों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत(11.12.2021) को सफल बनाये जाने के लिए एवं बैंक वसूली के अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिए बैठक आहूत की गई है।

उक्त बैठक में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर,मनीष टंडन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,नीरज कुमार पंजाब नेशनल बैंक, सचिन कुमार यूको बैंक विवेक कुमार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,राकेश कुमार गुप्ता बैंक आफ बडौदा ग्रामीण बैंक, मनोज कुमार इंडियन बैंक, गौरव त्रिपाठी ए0एल0डी0एम0, सप्तर्षी मंडल बैंक ऑफ बड़ौदा चीफ मैनेजर, संजीव कुमार शाहू बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर मैनेजर, बृजेश कुमार इंडियन ओवरसीज बैंक,मुकुंद सिन्हा रिजनल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक उपस्थित रहे।

बैठक में केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कोई भी उपस्थित नहीं रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अहमद खान  द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत अधिकाधिक बैंक वसूली वादों का निस्तारण किया जाये, नोडल अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि आप सभी बैंक नोटिसों को ससमय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें। श्री नोडल अधिकारी द्वारा बैंक अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं लोक अदालत से संबंधित समस्याओं को भी सुना एवं बैंक अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सुझाव भी दिये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को आप सभी बैंक से वसूली से संबंधित नोटिसों को  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में ससमय प्रेषित करें।

टिप्पणियाँ