देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण थीम(सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास) विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 14 दिसंबर को

 देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण थीम(सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास) विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 14 दिसंबर को



फतेहपुर।देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण थीम(सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास) विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम दिनाँक 14 दिसंबर 2021 को नेहरू युवा केन्द्र कचेहरी रोड सिविल लाइन्स फतेहपुर में अयोजित होगी । विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी नेहरू युवा केन्द्र फतेहपुर द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषयक पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभागी को जिला स्तर पर रु0 5000(पाँच हजार), राज्य स्तर पर रु0 25000(पचीस हजार) एवं राष्ट्रीय स्तर में रु0 200000(दो लाख) इसी प्रकार द्वितीय प्रतिभागी को जिला स्तर पर रु0 2000(दो हजार), राज्य स्तर में रु0 10000(दस हजार), राष्ट्रीय स्तर पर रु0 100000(एक लाख) एवं तृतीय विजेता को जिला स्तर पर रु0 1000(एक हजार), राज्य स्तर में रु0 5000(पांच हजार), राष्ट्रीय स्तर में रु0 50000(पचास हजार) का पुरस्कार मंत्री, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा । 

 *पात्रता:-*

★18 से 29 वर्ष के युवा(आयु 01.04.2021 के अनुसार).

★ भाषा विकल्प हिन्दी/अंग्रेजी ।

★केवल वह युवा ही पात्र होंगे जिन्होंने वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर के द्वारा आयोजित देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण, भाषण प्रतियोगिता में भाग नही लिया है।अधिक जानकारी व प्रतिभाग करने के लिए आवेदन पत्र कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र 111/352/685 कचेहरी रोड सिविल लाइन्स फतेहपुर से प्राप्त कर सकते है या http://m.facebook.com/nykfatehpur से डॉउनलोड कर सकते है । 

आवेदन की अंतिम तिथि 08 दिसम्बर 2021 है , आवेदन पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय में जमा कर सकते है अथवा ईमेल-nykfatehpur@gmail.com पर मेल कर सकते है ।यह जानकारी जिला युवा अधिकारी, संदीप कुमार मिश्रा ने दी ।

टिप्पणियाँ