शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021(UP-TET) को नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त सेक्टर/स्टेटिक/प्रशासनिक/पर्यवेक्षक/केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई

 शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021(UP-TET) को नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त सेक्टर/स्टेटिक/प्रशासनिक/पर्यवेक्षक/केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई 



फतेहपुर।जनपद में उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021(UP-TET) को नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में समस्त सेक्टर/स्टेटिक/प्रशासनिक/पर्यवेक्षक/केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई । 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है वे आज ही परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करके साफ सफाई, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था आदि व्यवस्थाओ को देख ले जो कमियां हो उन्हें समय रहते दुरुस्त करा लें । उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यावस्थापको के समक्ष वीडियोग्राफी कराते हुए प्रश्न पत्र खोले व सील कराये जाए । उन्होंने कहा कि पूर्व में आप द्वारा कई परीक्षाएं करायी है कि अनुभव के साथ गुणवत्ता, पारदर्शिता के साथ संपन्न कराये जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान निरंतर विद्युत आपूर्ति हेतु अधिशाषी अभियंता विद्युत को पत्र प्रेषित करें । अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए ।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि दिनाँक 28 नवम्बर 2021 को अयोजित होने वाली उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 दो पालियों में अयोजित होगी जिसमें 24 केन्द्रों के माध्यम से प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक 10056 एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 से सांय 05:00 बजे तक 6615 परीक्षार्थी भाग लेंगे । इसमे 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 40 स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए लगाए गए है । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी ए0के0 निगम, अपर पुलिस अधीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित केन्द्र व्यस्थापक सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ