जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की उप निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्रभूषण कुमार ढ़ी जानकारी


जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की उप निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्रभूषण कुमार ढ़ी जानकारी

फतेहपुर।उप निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्रभूषण कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की जानकारी ली के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बताया कि जनपद में 06 विधानसभा क्षेत्र है जिसमे पुरुष, महिला मतदाताओं की संख्या 1874554 है, मतदान केंद्रों की संख्या 1400, मतदेय स्थल 2235, जिसमे सुपरवाइजरों की संख्या-215 और ईपी रेशियो 62.68 । उन्होंने बताया कि बिहार प्रान्त से एम-3 मॉडल के ईवीएम में वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट प्राप्त हो गए है। निर्देशानुसार ईवीएम/वीवीपैट की एफएलसी का कार्य चल रहा है । कंट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है जिसका नंबर-1950 है । 

   उप निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए कि जेंडर रेशियो पर प्लान बनाकर फ़ोकस किया जाए तभी मतदाता रेशियो बढेगा और जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए और कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकता अनुसार अधिकारियों को तैनात किया जाय और राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर व ट्रेनिंग के प्लान अभी बना ले ताकि समय आने पर कोई दिक्कत न हो । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, स्वीप प्रभारी/जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ