सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ₹80000 नगद व सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग ₹300000 की संपत्ति चोरी कर ले गए
चोरी की जानकारी होने पर मचा रहा हड़कंप
बिंदकी फतेहपुर। सुने घर का ताला तोड़कर रात को अज्ञात चोर ₹80000 नगद तथा सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग ₹300000 की संपत्ति चोरी कर ले गए सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लगी रही वही मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कटरा महजनी गली मैं रविवार की रात को अज्ञात चोर मोहम्मद आसिफ के सूने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अंदर के दरवाजे का भी ताला तोड़कर कमरे के अंदर घुसे तथा अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे ₹80000 नगद के अलावा सोने की तीन अंगूठी सोने के तीन मंगलसूत्र सोने के एक जोड़ी टॉप्स यानी के 2 जोड़ी पायल सहित लगभग कुल ₹300000 की संपत्ति चोरी कर ले गए सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया लोगों ने घर के बाहर टूटा हुआ तारा पाया तो चोरी की आशंका हुई लोगों ने इसकी सूचना गृह स्वामी को दी कृष्ण वाणी ने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है बताते चलें कि मोहम्मद आसिफ विभिन्न स्थानों पर लगने वाले मेला में कॉस्मेटिक तथा सौंदर्य प्रसाधन की दुकाने लगाता है और अक्सर बाहर मेले में रहता है उसकी पत्नी और बच्चे घर में रहते हैं बताते हैं कि रविवार की रात को बिंदकी कस्बे की ही मोहल्ला लाहौरी में मोहम्मद आसिफ के रिश्तेदारी में एक दावत का कार्यक्रम था उसी में उसकी पत्नी बच्चों समेत चली गई थी इधर रात को सुना घर तक अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ दिया और नकदी व सामान सहित लगभग ₹300000 की संपत्ति चले गए।