अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत
फतेहपुर हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 घंटे के अंतराल में हुए सड़क हादसों में 2 लोगों की जान चली गई जानकारी के अनुसार हदगाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी सोहनलाल का 30 वर्षीय पुत्र मानसिंह देर रात मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में आया था देर रात वापस लौटते समय जब वह बेला मोड़ के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई इसी प्रकार शुक्रवार की दोपहर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मिश्रा मऊ गांव निवासी रामकृपाल का 20 वर्षीय पुत्र विश्राम आज मोटरसाइकिल द्वारा शहर किसी काम से आ रहा था जब वह कोतवाली के तो फिर हुआ के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे नाम दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।