"मेरी दीवाली"
मेरे हर दिन दीवाली ,
मेरे हर दिन भी दीपोत्सव l
कि जब तक साथ तुम मेरे,
मेरे हर दिन हरियाली l
नहीं जचता मुझे कुछ भी,
नहीं कुछ भी तुम्हारे बिन l
तुम्हीं से हर खुशी मेरी,
तुम्हीं तक ज़िंदगी मेरी l
मेरा रुतबा तुम्हीं तक है,
तुम्हीं हो मंज़िल भी मेरी l
तुम्हारे बिन नहीं कुछ भी,
तुम्हारे बिन क्या दीवाली l
अगर तुम हो तो क्या ग़म है,
तुम्हारे बिन तो सब कम है l
मेरा हो आत्मसंबल तुम,
मेरी हो मर्यादा भी तुम l
तुम्हीं हो हर ख़ुशी मेरी,
तुम्हीं हो दीवाली मेरी l
नहीं कुछ भी विलग तुमसे,
ये दुनिया भी नहीं मेरी l
मेरी दुनिया तुम्हीं तक है,
मेरे हर रास्ते तुम तक l
कि जब तक साथ तुम मेरे,
मेरे हर दिन दीवाली l
रश्मि पाण्डेय
बिंदकी, फतेहपुर