सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

 सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।



संवादाता बांदा।ट्विटर पर प्राप्त सूचना के आधार पर सोशल मीडिया सेल बांदा द्वारा सक्रियता दिखाते हुए करायी गयी गिरफ्तारी। ट्वीट कर्ता द्वारा बांदा का रहने वाला बताया जा रहा था अभियुक्त। लेकिन अभियुक्त  जनपद शामली के कैराना का रहने वाला निकला। जिस पर पुलिस के द्वारा सर्विलांस की मदद से  लोकेशन  निकली गई जिस पर जनपद शामली के मोहल्ला खैलकला थाना कैराना की लोकेसन मिली जिस पर बांदा एवं शामली पुलिस की सक्रियता से  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के पास से मोबाइल बरामद कर चैक करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अपने व्हाट्सएप  ग्रुप "मैंने किया प्यार" के माध्यम से लगातार हिंदू देवी देवताओं के अश्लील तस्वीर बनाकर वायरल करता था ।अभियुक्त व्हाट्सएप के डिस्क्रिप्शन में राजस्थान का पता डाल कर लोगों व पुलिस को गुमराह कर रहा था। जिस पर टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सावेज पुत्र जाहिद हसन निवासी मोहल्ला खैलकला कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली का निवासी है। जिसको बाँदा पुलिस की सूचना एवं लोकेशन पर थाना कैराना जनपद शामली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वही थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत कर की जा रही विधिक कार्यवाही।

टिप्पणियाँ