अग्रहरि समाज ने समाज के पीड़ितों की आर्थिक सहायता धनराशि सौंपकर दिया आश्वासन

 अग्रहरि समाज ने समाज के पीड़ितों की आर्थिक सहायता धनराशि सौंपकर दिया आश्वासन



पीड़ित परिवार के बच्चों की शिक्षा दीक्षा की लिया जिम्मा


खागा (फतेहपुर) अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश के चुनाव में जनपद संत कबीर नगर खलीलाबाद से घर वापस लौटते समय दिनांक 16 नवंबर को जनपद फतेहपुर के सातों गांव निवासी रज्जत अग्रहरि की प्रतापगढ़ जनपद के थाना जेठवारा के समीप मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी।जिसकी खबर सुनकर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि व प्रदेश अध्यक्ष रमेश अग्रहरि के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के परिजनों से सम्पर्क करआर्थिक धनराशि सौंपकर आश्वासन दिया।

      अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाग ले रहे फतेहपुर जनपद के सातों गांव निवासी रज्जन अग्रहरि की मार्ग दुर्घटना में प्रतापगढ़ जनपद के थाना जेठवारा के समीप मौत हो गई थी। और इन्होंने बताया कि जिसकी मौत की खबर सुनते ही समाज के राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्षों ने फतेहपुर जनपद के जिला अध्यक्ष राजाराम अग्रहरि व विजय कुमार अग्रहरि के साथ पीड़ित परिवार के सातो गांव पहुंचकर मृतक की पत्नी श्रीमती सरोज अग्रहरि को ₹200000 की आर्थिक सहयोग धनराशि दिया। और इन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को अस्वस्थ कराते हुए बताया कि हमारा समाज आपके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और आपके  बच्चों की शिक्षा दीक्षा में कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा हमारा समाज उसमें भी आप की आर्थिक मदद करेगा । इस दौरान गांव व क्षेत्र के लोगों ने इस सराहनीय योगदान पर अग्रहरि समाज के संगठन की भरपूर प्रशंसा किया वही अग्रहरी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे समाज में बहुत से दानदाता हैं जो इस दुर्घटना से पीड़ित श्रीमती सरोज अग्रहरि की आर्थिक सहायता करना चाहते हैं। आज मृतक आश्रित सरोज अग्रहरी का बैंक खाता दे दिया जाएगा उसी खाते में पैसा भेज कर सहयोग प्रदान करेंगे।

      इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश अग्रहरि, राष्ट्रीय महामंत्री अशोक अग्रहरि, प्रदेश अध्यक्ष रमेश अग्रहरि, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रहरि, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रहरि, फतेहपुर जनपद के जिला अध्यक्ष राजाराम अग्रहरि, विजय कुमार अग्रहरि सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ