केंद्रीय मंत्री के साथ फोटो वायरल कर भाजपा में शामिल होने बात को सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष ने किया खारिज
फतेहपुर।सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य संगीता राज पासवान का केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर सपा नेत्री को भाजपा में शामिल होने की बात को लेकर सपा नेत्री संगीताराज पासवान ने खारिज करते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया सपा नेत्री ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह सपा की सच्ची सिपाही है उनके बढ़ते लोकप्रियता को देखकर विपक्षी इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल कर उनकी छवि धूमिल करना चाहते है।क्याकि वह खागा विधानसभा की सपा की प्रभारी है और उसी विधानसभा से भाजपा से कृष्णा पासवान वर्तमान में विधायक है।उन्होंने कहा कि खागा विधानसभा से में वह लगातार लोगों से मिल सपा का प्रचार प्रसार कर रही है जिसको लेकर यह सब किया जा रहा है।कल जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत परिसर में जिले में कराया जा रहा विकास कार्यों को लेकर एक कार्यक्रम किया गया था।जिसमे सभी बोर्ड के जिला पंचायत सदस्यों को बुलाया गया था।उसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा सभी सदस्यों को साल पहनाकर स्वागत किया गया था।उसी फ़ोटो को सोशल मीडिया में पोस्ट कर वायरल किया गया और भाजपा में शामिल होने की बात कही गई।सपा ने भाजपा में शामिल होने की बात को खारिज कर दिया।