तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा पर भाकियू राष्ट्रीयता वादी ने जाहिर की खुशी
एक दूसरे को खिलाया लड्डू
लोकसभा राज्यसभा में कानून वापस लेने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान
बिंदकी फतेहपुर।प्रधानमंत्री द्वारा तीन कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा के बाद भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट ने प्रसन्नता जाहिर की है। यूनियन के लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाया और खुशी का इजहार किया साथ ही यह भी कहा कि जब तक लोकसभा तथा राज्यसभा में तीनों कृषि कानून वापस लेने का प्रस्ताव पास नहीं किया जाता जब तक संघर्ष जारी रहेगा
मलवा ब्लाक क्षेत्र के हरदौली गांव में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के तहसील अध्यक्ष नवल सिंह पटेल के आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा के बाद खुशी का इजहार किया गया एक दूसरे को यूनियन के लोगों ने लड्डू खिलाए लेकिन साथ में यह भी चेतावनी दी गई कि जब तक तीनों कृषि कानून लोकसभा तथा राज्यसभा में वापस लेने की प्रस्ताव पारित नहीं किया जाएगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा इस मौके पर यूनियन के जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला के अलावा यूनियन के ग्राम सभा अध्यक्ष सत्यम पटेल रवि पटेल टिंकू कुशवाहा महेंद्र सिंह पटेल तथा संतराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे सभी लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाया इसे किसानों की जीत बताया।