रंगोली बनाकर छात्रों ने मनाया दीपोत्सव

 रंगोली बनाकर छात्रों ने मनाया दीपोत्सव



बिन्दकी। विकासखंड देवमई क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगापुर स्थित प्राइमरी पाठशाला में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगोली बनाकर दीपोत्सव मनाया। प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापिका व ग्राम प्रधान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया

 नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने दीपावली के पावन पर्व पर विचारों को व्यक्त करके धरा पर रंगोली के माध्यम दीपावली पर्व पर दिया संदेश । कलाकृतियों को बनाकर दीपों को जलाकर खुद की प्रसन्नता को शिक्षकों के साथ धूमधाम से मनाया। इतना ही नहीं शिक्षकों के साथ रंग बिरंगी आतिशबाजी छुड़ाकर दीपावली का पर्व पर आनंद लिया। जिसे देखने के लिए अभिभावकगण मौजूद रहे। रंगोली के माध्यम से बनाए गए चित्रों को देखकर शिक्षक भी नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं की प्रतिभाओं को देखकर ही शिक्षक हुए मंत्रमुग्ध। नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए शिक्षकों व जोगापुर ग्राम प्रधान अनुज कुमार ऊर्फ भानू प्रताप पासवान ने इन छोटी-छोटी प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर आत्मबल को बढ़ाने का प्रयास किया।प्राथमिक विद्यालय जोगापुर की प्रधानाध्यापिका पूनम अवस्थी ने इस दीपावली के पावन पर्व पर नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से ऐसे ही प्रगति के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र