परिषदीय विद्यालयों में एजुकेट गर्ल्स फाउंडेशन द्वारा कराए गए कार्यो की प्रेजेंटेशन संम्बंधी बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 परिषदीय विद्यालयों में एजुकेट गर्ल्स फाउंडेशन द्वारा कराए गए कार्यो की प्रेजेंटेशन संम्बंधी बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।परिषदीय विद्यालयों में एजुकेट गर्ल्स फाउंडेशन द्वारा कराए गए कार्यो की प्रेजेंटेशन संम्बंधी बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में एजुकेट गर्ल्स फाउंडेशन द्वारा किये कार्यो का प्रतिनिधियों द्वारा प्रेजेंटेशन दिखाया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में आउट ऑफ रीच बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करते हुए विद्यालय में नामांकन कराना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व को समझाने /नामांकन की बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा । उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है इसलिए हर बच्चे को हर मुमकिन कोशिश करके हर बच्चे का नामांकन कराया जाए कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए । परिषदीय विद्यालयों में प्रार्थना का पंचांग संम्बंधी कार्यक्रम चल रहा है विद्यालयों में जाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि चेतना सत्र , शारदा पोर्टल और ई-पाठशाला के लिए समुदाय में बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे कि शिक्षा के प्रति बच्चों के साथ अविभावकों का भी रुझान बढ़े और बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना और अपने परिवार का विकास कर सके ।इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, एजुकेट गर्ल्स फाउंडेशन के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ