अस्ती की उड़ान का जौनपुर में सम्मान

 अस्ती की उड़ान का जौनपुर में सम्मान

फतेहपुर।बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर उत्तर प्रदेश तथा एडुस्टफ टीम द्वारा दो दिवसीय  राज्य स्तरीय कार्यशाला जनपद जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्याल में आयोजित की गयी। प्रदेश भर से आये शिक्षकों के मध्य इस कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय अस्ती नगर क्षेत्र फतेहपुर की प्रधानाध्यापिका असिया फ़ारूक़ी को प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम तथा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अवध किशोर सिंह ,मंडलीय सहायक  शिक्षा निदेशक  (बेसिक) , बी एस ए वाराणसी


राकेश सिंह तथा जनपद जौनपुर के बी एस ए डॉ गोरखनाथ पटेल ने असिया के कार्यों की प्रशंसा करते हुए  विद्यालय की पत्रिका "अस्ती की उड़ान"  के प्रकाशन की बधाई  दी। विद्यालय की एकल शिक्षिका असिया की पी पी टी प्रस्तुतीकरण के दौरान रज्जू भैया सभागार तालियों से गुंजायमान हो गया।

टिप्पणियाँ