सहारा इंडिया कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक से मिले, पैसा दिलाने की मांग
एसपी ने समस्या हल करने का दिया आश्वासन
बिंदकी फतेहपुर।सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की और शिकायत किया कि वह लोग 20 साल से काम कर रहे हैं उन लोगों ने पैसा जमा किया है लेकिन पिछले 2 वर्षों से पैसा नहीं दिया जा रहा है जिससे कार्यकर्ता तथा ग्राहक परेशान हैं पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह पहुंचे जिनसे सहारा इंडिया बिंदकी के कार्यकर्ता मिले और शिकायत किया कि वे लोग 20 वर्ष से कार्य कर रहे हैं कई लाख रुपया उनका तथा ग्राहकों का जमा है लेकिन पिछले 2 वर्ष से पैसा नहीं दिया जा रहा है पैसा मांगने पर गाली गलौज किया जाता है और बीजेपी की जाती है तथा मारपीट की धमकी भी दी जाती है पुलिस अधीक्षक ने सहारा इंडिया कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई कर उन्हें पैसा दिलाने का काम किया जाएगा इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अलावा सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह यादव सब इंस्पेक्टर मान सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।