अतिक्रमण के नाम पर सड़क किनारे रखे गरीबों के व्यवसाय पर चला प्रशासन का बुलडोजर
संवाददाता बाँदा - शहर मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत मव ई बुजुर्ग गांव के शम्भू नगर में रविवार को दोपहर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गांव के गरीब ग्रामीण हुए शिकार सड़क किनारे रखे लोगों के छोटे-छोटे दुकानों चला बुलडोजर जिसमें लोग किसी तरह अपना स्वयं का रोजगार करके अपना परिवार किसी तरह चलाते हैं वहीं सरकार बड़े-बड़े दावे करती है अगर हर किसी को रोजगार नहीं दिया जा सकता अगर कोई स्वयंरोजगार करता है तो उसका रोजगार क्यों छीना जाता है
वही ग्राम प्रधान राजकरन वर्मा व पूर्व प्रधान रामकिशुन लल्लू पहलवान की दबंगई देखने को मिली ,है जिसमें से पुरानी चुनावी रंजिश के चलते रामखेलावन प्रजापति ने बताया कि हम अपने जमीन में घर बनाये होये है और अपने सामने ही अपने ही जमीन में लगभग 50 वर्ष से जमीन में निस्तार कर रहा है जिसको आज , गांव के दबंग राम किशुन उर्फ लल्लू पहलवान ने गांव के प्रधान राजकरन वर्मा की सांठगांठ से तहसीलदार व पुलिस बल और लेखपाल की अगुवाई में जेसीबी मशीन से पूरी जमीन पर पर बनी हुई जानवरों की खाने पीने लडौरी, को तहस-नहस करवा दिया है . तो वही रोड के दलित बस्ती टेहुआ माडल तालाब के किनारे रखे डिब्बे व झोपड़ीयो को तोड दिया है . जो गरीब व्यक्ति अपनी अपनी रोजी रोटी डिब्बे में दुकान रखकर कर कमा लेते थे अब उनके डिब्बे तोड़ दिये जाने से वह लोग भूखमरी की कगार में आ गये हैं.
तो वही लोग में आक्रोश व्यापत है , तो वही कब्जा हटवाने पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर हम लोग कार्यवाही कर रहे हैं. आगे भी इस प्रकार की कर्यवाही करते रहेंगे .
ग्राम प्रधान के चुनाव में राम किशुन उर्फ लल्लू पहलवान ने धमकी देकर कहा था कि मैं इस जमीन में जेसीबी मशीन चलवाउंगा सो आज वो काम पूरा कर लिया।
पूरा मामला मवई बुजुर्ग के शम्भू नगर का है।