विभिन्न समस्याओं को लेकर चल रहा भाकियू टिकैत गुट का धरना प्रदर्शन पांचवे दिन समाप्त

 विभिन्न समस्याओं को लेकर चल रहा भाकियू टिकैत गुट का धरना प्रदर्शन पांचवे दिन समाप्त



तहसीलदार ने ज्ञापन लेकर समस्या हल करने का दिया आश्वासन


बिंदकी फतेहपुर।विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकट गुटका पिछले 5 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार को समाप्त हो गया तहसीलदार ने ज्ञापन लेकर समस्या हल करने का आश्वासन दिया वहीं यूनियन के नेताओं ने कहा कि आश्वासन मिला है लेकिन यदि काम नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।नगर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था जिसमें मांग की जा रही थी कि मायरो की सफाई कराई जाए जिस पर टेल तक पानी पहुंच जाए 11 वर्ष से अधूरे पड़े बिन की बाईपास को बनवाया जाए पात्रों को आवास तथा शौचालय दिए जाएं काशीराम कॉलोनी में जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं उनकी जांच कर उन्हें काशीराम कॉलोनी से बेदखल किया जाए धान खरीद केंद्रों में किसानों का धान खरीदा जाए आरोप लगाया गया कि धान क्रय केंद्रों में व्यापारियों दलालों का धनतला जा रहा है जबकि किसान परेशान रहता है कहा गया कि वर्तमान समय में किसानों को डीएपी खाद की जरूरत है लेकिन वर्तमान समय में पर्याप्त डीएपी खाद नहीं मिल पा रही जिससे किसान परेशान है इस मौके पर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह का युवा ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम के अलावा रज्जन सिंह छोटेलाल धर्मपाल राकेश कुमार संतोष बाजपेई बृजेंद्र सिंह परिहार राजकुमारी देवी रामसखी देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ