जनपद में किया गया गंगा उत्सव का आयोजन

 जनपद में किया गया गंगा उत्सव का आयोजन



संवाददाता बाँदा:-  जनपद में आज नमामि गंगे के तहत गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत जनपद के संकट मोचन मंदिर के सामने से किया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूली छात्रों के द्वारा रैली निकाल कर जनता को जागरूक करने का काम किया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए जागरूकता रैली केन नदी में समाप्त की गई। उसके पश्च्यात नदी के घाट की साफ सफाई भी की गई। पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये जा रहे नमामि गंगे योजना के तहत गंगा उत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसके तहत सभी अधिकारियों व स्कूली छात्रों के द्वारा रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम के तहत गंगा नदी की सहायक सभी नदियों के बचाव व उनके रख रखाव के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है । यह पूरा कार्यक्रम 1 नवंबर से लेकर 3 नवंबर तक चलाया जाएगा जिसमे नदियों के बचाव को लेकर लगातार संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज सब से पहले छात्रों व अधिकारियों के द्वारा केन नदी के घाट में पहुच कर उसकी साफ सफाई की गई। उसके बाद शाम को नदी के घाट में दीपदान का कार्यक्रम किया जाएगा। उसके बाद संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

टिप्पणियाँ