भाजपा नेता के नेतृत्व में किया गया निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।देवमई ब्लॉक के मिराई ग्राम सभा में भाजपा के मंडल मंत्री रिकेश साहू जी के नेतृत्व में विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन किया गया जिसमें रियांरी, मिराईं,खरौली सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों की जनता ने निशुल्क आयोजन का लाभ उठाया और जांच करवाई इस आयोजन में कुल 55 लोगों के आंखों की जांच की गई जिसमें दो लोगों का नासूर और 3 लोगों का नाखूना और 10 लोगों का लेंस की समस्या पाई गई इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्योति संचय आई हॉस्पिटल बिंदकी के नेत्र परीक्षक श्री सर्वेश पटेल उर्फ नकुल जी व नेत्र सर्जन डॉक्टर यू आर वर्मा, डॉ निखिल सिंह,शिवशंकर साहू, धर्मेंद्र साहू,कुन्नू सिंह, ओमप्रकाश, पुरन, पप्पू सिंह,जयप्रकाश,निलेश, अंकित साहू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने आयोजक रिकेश साहू व समस्त टीम का तहे दिल से धन्यवाद दिया।