संदिग्ध अवस्था में विवाहिता फांसी पर झूली
फतेहपुर।सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुरवा में बीती रात संदिग्ध अवस्था में 20 वर्षीय युवती ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर कोई भी आरोप नही लगाया है। जानकारी के अनुसार दुर्गापुरवा गांव निवासी धर्मपाल की पत्नी निर्मला देवी ने शनिवार की देर शाम घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भाई संजय निवासी लौकियापुर थाना खागा ने बताया कि उसकी बहन की शादी 22 मई 2021 को हुई थी जबकि उसने घटना के बाबत ससुरालीजनों पर कोई आरोप नही लगाया है।