राजेश प्रजापति ( पि.प्र. प्रदेश सचिव) ने प्रजापति समाज की जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर साधा निशाना
संवाददाता बाँदा। समाजवादी प्रजापति समाज सम्मेलन में भाजपा की सरकार हमेशा प्रजापति समाज के साथ-साथ पिछड़ों का भला नहीं चाहती है।
बीजेपी ने हमेशा पिछड़े समाज को हमेशा ठगा है। उक्त बात बुधवार को तिंदवारी विधान सभा की ग्राम पंचायत सैमरी , लामा में प्रजापति वा पिछड़े समाज की बड़ी जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजेश प्रजापति ने कही उन्होंने कहा, कि भाजपा सरकार पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रहीं हैं और आरक्षण को समाप्त करने की साज़िश कर रही है। भाजपा ने झूठे वादे करके जनता का वोट लिया और सत्ता हासिल कर ली और आज मनमाने तरीके से शोषण और उत्पीडन करने में लगी है ।भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा अन्याय पिछड़ा वर्ग की जातियो में प्रजापति ,चक्रवर्ती,नाई,कुम्हार,तेली,तमोली,भरभूजा,पाल, शिवहरे, लोधी,निषाद,आदि जातियों पर हो रहा जिनका 50%बोट है।उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों की अगर कोई हितैषी है वो समाजवादी पार्टी है और समाजवादी पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा शोषित, वंचित, पीड़ित, गरीब, दलित, पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाले नेता है इसलिए सभी को एकजुट होकर 2022 में सपा प्रत्याशियों को जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है तभी हम सभी को सुरक्षा और सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज का नाता रहा है। प्रजापति समाज भाजपा सरकार को कभी माफ नहीं करेगा आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट करेगा। अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम प्रजापति समाज करेगा।
उनके साथ लखनऊ से चलकर आए मनोज मौर्य, जंग बहादुर प्रजापति ने प्रजापति समाज सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी के बहकावे में न आये अपने अधिकार की रक्षा करें और 2022 में सपा को जिताये। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने पिछडो के साथ भेदभाव किया है! कि प्रजापति समाज हमेशा सच्ची औऱ जिम्मेदार समाज रही है ।
इस सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय करन यादव ने की।
इस दौरान प्रजापति समाज का भारी जनसमर्थन देखने को मिला ।