शहर में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित कराने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

 शहर में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित कराने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन



फतेहपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विजय सिंह  गौर के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह  सांसद साध्वी निरंजन ज्योति,सदर विधायक विक्रम सिंह, और डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान को महाराणा प्रताप जी की मूर्ति शहर में स्थापित कराने हेतु ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया है कि शहर में अनेकों महापुरुषों की मूर्ति विभिन्न चौराहों पर स्थापित है किंतु राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की प्रतिमा का नगर में कहीं भी ना लगे होने मन में एक टीस पैदा करता है जबकि शहर के पूर्व प्रवेश स्थान लोधी गंज चौराहा एवं पश्चिम प्रवेश स्थान में हुआ बाग चौराहा राधा नगर चौराहा शादीपुर चौराहा जय राम नगर चौराहा में अभी तक कोई भी प्रतिमा स्थापित नहीं है महाराणा प्रताप जी की मूर्ति उपरोक्त चौराहों में से किसी एक चौराहे पर लगाई जा सकती है जिससे हमारी भावी पीढ़ी महाराणा प्रताप के आदर्शों एवं कृतित्व से प्रेरणा ले सकें। जिसको को संज्ञान में लेते हुए समस्त प्रतिनिधियों ने तुरंत पत्र जारी करके डीएम को अवगत कराया जिसके माध्यम से महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति के लिए किसी एक चौराहे को चुना जा सके । महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति के ज्ञापन का पूरा कार्यक्रम जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर के नेतृत्व में हुआ तथा नागेंद्र सिंह चौहान मंडल उपाध्यक्ष प्रयागराज, प्रदीप सिंह जिला मंत्री, ललित सिंह चंदेल जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह परिहार नगर अध्यक्ष युवा, हर्षित सिंह आदि लोगों का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ