उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ संसोधन प्रस्ताव के संबंध में बैठक सम्पन्न
फतेहपुर।कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ संसोधन प्रस्ताव के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में कहा कि 27 नवम्बर को विशेष अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा छुटे महिला मतदाताओं पर जोर देकर नाम जोड़े जाए जिससे जनपद के रेशियो बढ़ सके । अधिक से अधिक लोगो को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया जाए जिससे लोगो को जानकारी हो सके । उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल परिवर्तन हेतु भवनों का संयोजन, 18 प्लस, दिव्यांग एवं 80 प्लस मतदाताओं की टैगिंग व नामो को परिवर्धन और अपमार्जन की कार्यवाही चल रही है । उन्होंने बताया कि जनपद में कुल-1400 मतदान केन्द्र एवं 2235 मतदेय स्थल है तथा दिनाँक 01.11.2021 से 21.11.2021 तक ऑफलाइन प्राप्त फॉर्म-32303, फीडिंग-21782 है । इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों में भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, भाजपा के रामप्रताप सिंह गौतम, भाजपा जिला मंत्री मनोज मिश्रा'मनु', प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी सुनील उमराव, सपा जिला उपाध्यक्ष सुरिजपाल रावत, सीपीआई आलोक गुप्ता, गया प्रसाद, जिला प्रभारी बहुजन समाजवादी पार्टी विनोद कुमार गौतम, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार खागा, अपर उपजिलाधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।