छात्र-छात्राओं में आक्रोश नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर जिलाधिकारी बांदा को सौंपा ज्ञापन

 छात्र-छात्राओं में आक्रोश  नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर जिलाधिकारी बांदा को सौंपा ज्ञापन



संवाददाता बाँदा :- आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय के  छात्राओं को 80% फेल कर दिया गया जिससे छात्र-छात्राओं में आक्रोश  नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर  द्वारा जिलाधिकारी बांदा को  ज्ञापन सौंपा

आपको बता दें पूरा मामला है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लॉ कॉलेज गिरवा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी संबंधित  बीए, एलएलबी ,बीएससी, का परीक्षा फल विश्व विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किया गया जिससे लगभग 80 परसेंट छात्र-छात्राओं को फेल कर दिया गया जबकि करो ना काल में संपूर्ण वर्ष पठन-पाठन बाधित रहा और संपूर्ण वर्ष विद्यालय बंद रहे जिससे पाठ्यक्रम संचालित नहीं हो पाए और ओएमआर पैटर्न से परीक्षाएं संपन्न कराई गई जिसकी पारदर्शिता से छात्र-छात्राएं असंतुष्ट हैं जिसमें मांग की गई कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बीए बीएससी छात्र-छात्राओं की तरह प्रमोट किया जाए अथवा दोबारा लिखित परीक्षाएं संपन्न कराई जाए इस मौके पर सनी पटेल जमाल वनदेवी अरुण यादव नीलेंद्र धर्मेंद्र पृथ्वी रतन सत्यनारायण मेहताब माया देवी अनीता सुलोचना काजल प्रीति हरीश आदि लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ