रिपोर्ट के नाम पर पैसे लेते स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो हुआ वायरल

 रिपोर्ट के नाम पर पैसे लेते स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो हुआ वायरल



संवाददाता बाँदा - जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने व जनता का मुफ्त उपचार करने के प्रयास में लगी हुई है ।वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में ही तैनात कुछ कर्मचारी सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद से है। जहां जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात एक्सरे विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के द्वारा रिपोर्ट लेने आने वाले मरीजों से खुलेआम पैसे लेकर रिपोर्ट देता है। जिसका आज सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वह कर्मचारी खुलेआम मरीज से रिपोर्ट देने के नाम पर पैसे लेता दिखाई दे रहा है। सूचना के बाद मीडिया के हस्तक्षेप करने पर उस कर्मचारी के द्वारा अभद्रता करते हुए कहा गया कि मैं तो संविदा कर्मचारी हूँ आप लोग मेरा क्या बिगड़ सकते हो। 

आपको बता दें कि पूरा मामला बाँदा जनपद के जिला अस्पताल का है जहां आज जिला अस्पताल के एक्सरे विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी का पैसा लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर जब यह पूरा मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो तत्काल मीडिया के लोगों के द्वारा उस वीडियो पर दिख रहे कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी गई जो कि जिला अस्पताल के एक्सरे विभाग में संविदा पद पर तैनात था जब उस कर्मचारी से वीडियो में पैसे लेते हुए मामले को लेकर बात की गई तो उसने मामले को नकारते हुए मीडिया के ऊपर ही अभद्रता करने लगा जिस पर मीडिया कर्मियों के द्वारा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी गई चिकित्सा अधिकारी सच्चिदानंद मिश्रा ने जानकारी के बाद कहां की यह एक संविदा कर्मचारी है अगर उसके द्वारा पैसा लेने का काम किया गया है तो मेरे द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटाने का काम किया जाएगा लेकिन सबसे पहले मेरे द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी वही जिस मरीज से संविदा कर्मी पैसे ले रहा था उससे जब बात की गई तो उसने बताया कि रिपोर्ट मांगने के नाम पर उनके द्वारा मुझसे पैसे के लिए गए हैं मै ही एक अकेला ऐसा नहीं हूं जिस तरह से आज मुझसे पैसे लिये गए हैं कहीं ना कहीं अन्य मरीजों से भी रिपोर्ट के नाम पर पैसों की मांग की जाती होगी।

टिप्पणियाँ