व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नवांगतक कोतवाल से किया शिष्टाचार मुलाकात
फतेहपुर।खागा मे व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अगुवाई में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नवांगतक कोतवाल आनन्द प्रकाश शुक्ल से पुष्पगुच्छ भेंटकर प्रथम शिष्टाचार मुलाकात की,इस दौरान नवांगतक कोतवाल आनन्द प्रकाश शुक्ल ने सभी से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात उन्होंने सभी से कहा कि नगर की जाम की समस्या को लेकर शीघ्र ही एक एक्शन प्लान बनाया जाएगा,जिसमें आप सभी का भी सहयोग अपेक्षित रहेगा और नगर को जाम से निजात दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कभी भी हमारे सी.यू.जी.नम्बर पर बात कर अपनी बात बेहिचक बता सकता है,और कभी भी कोतवाली में आकर बिना किसी भी माध्यम के बग़ैर सीधे हमसे मुलाकात कर सकते हैं।पीड़ित को पूरा न्याय मिलेगा, हमारे कार्यकाल में किसी भी व्यक्ति के साथ मे अन्याय नहीं होने दिया जाएगा,।इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल नवांगतक कोतवाल आनन्द प्रकाश शुक्ल को आश्वस्त करते हुए कहा कि महोदय हम और हमारा व्यापार मण्डल सदैव ही प्रशासन के हर अच्छे कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते हैं,तो वहीं प्रशासन के गलत निर्णय जिससे कि व्यापारी वर्ग व नगरवासियों का अहित हो तो उसका खुलकर विरोध भी करते हैं,साथ ही समस्त हिन्दू मुस्लिम भाइयों के त्योहारों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए त्योहारों को सकुशल एवं आपसी भाईचारे व प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने में प्रशासन का सहयोग करते हैं।इस अवसर पर व्यापार मण्डल के जिलाउपाध्यक्ष विजय जायसवाल,खागा व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,उपाध्यक्ष रशीद अहमद,अतुल साहू,धीरज मोदनवाल,मंत्री मनोज शुक्ल,संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,संरक्षक एवं सर्राफा अध्यक्ष कमलेश बाजपेई,मंत्री प्रेमचन्द सोनी, युवा के अध्यक्ष विजय अग्रहरि,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मन्त्री नदीम अहमद सिद्दीकी एडवोकेट, सानू वारसी,राजू तिवारी,शमीम अहमद, आदि लोग रहें।