पत्नी से झगड़ युवक ने लगाई फांसी, रेफर
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर में मंगलवार की दोपहर पत्नी से लड़ने के बाद 32 वर्षीय एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कुंवरपुर गांव निवासी राम किशोर मौर्या का पुत्र विष्णु प्रताप मौर्या का आज दोपहर अपनी पत्नी श्वेता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर जोश में आकर वह घर के अंदर पंखे में रस्सी का फंदा डाल फांसी पर लटक गया। इसी बीच परिजनों की नजर उस पर पड़ गई और तत्काल उसे फांसी के फंदे से उतारकर सरकारी एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया चैराहा के समीप सोमवार की देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से 22 वर्षीय एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरांय मोहन सलेमपुर गांव निवासी हीरा का पुत्र अभिषेक सोमवार की रात लगभग आठ बजे बाइक द्वारा किसी काम से जा रहा था। जब वह चकिया चैराहा के पास पहुंचा इसी बीच तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
-----------------------------------------------------------------------------------
विक्रम-बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खजुहा के समीप सोमवार की शाम विक्रम व बाइक की भिड़ंत में 23 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बनरसी गांव निवासी अजय का पुत्र अभिषेक कुमार सोमवार की शाम बाइक से अपनी रिश्तेदारी में गया था। वापस लौटते समय जब वह खजुहा कस्बा पहुंचा इसी बीच सामने से तेज रफ्तार आ रही विक्रम से भिड़ंत हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां इमरजेंसी के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
अज्ञात शव बरामद
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलाका रोड पर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी। वहीं पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कराते हुए शव को सदर अस्पताल के माच्र्युरी हाउस में रखवा दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
27 पर शांति भंग की कार्रवाई
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी दो, हुसैनगंज चार, खागा कोतवाली प्रभारी एक, खखरेरू एक, धाता पांच, बिंदकी कोतवाली प्रभारी पांच, बकेवर एक, ललौली चार, गाजीपुर तीन तथा हथगाम थानाध्यक्ष ने एक पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।
-----------------------------------------------------------------------------------
आधा दर्जन वांछितों को पुलिस ने दबोचा
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत जनपद के दो थानों की पुलिस ने वांछित चल रहे आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गाजीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे राकेश मिश्रा, राजू उर्फ राजनारायण पुत्रगण स्व. रामसनेही, बल्ली उर्फ शशिकांत, आशीष उर्फ ऋषिकांत पुत्रगण राकेश मिश्रा व बाबू उर्फ कमलाकांत पुत्र राकेश निवासीगण बहादुरपुर थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में ललौली थानाध्यक्ष ने वांछित चल रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------