नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को देते थे अंजाम, पुलिस ने किया खुलाशा

 नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को देते थे अंजाम, पुलिस ने किया खुलाशा



फतेहपुर। सदर कोतवाली की राधानगर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई ताबड़तोड़ चोरियो का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से एक लाख तिरासी हज़ार नौ सौ कैस, 9 अदद मोबाइल,चार अदद देशी तमंचा 315 बोर चार अदद मय ज़िंदा कारतूसों के,15 पुड़िया स्मैक, 7 इंजेक्सन, 15 निडिल बरामद करने में पुलिस व एसओजी टीम को सफलता हाथ लगी। गिरफ्तार आरोपी गोलू रैदास 22 वर्षीय निवासी गाँव दलीपुर थाना मलवा, बब्लू 20 वर्षीय निवासी भूरागढ़ थाना मटौध जिला बाँदा, शिव कुमार उर्फ शिवा 24 वर्षीय व रामु उर्फ बनता 24 वर्षीय किमीदियापुर सदर कोतवाली के साथ एक महिला गुड्डी पत्नी राकेश केशरवानी निवासी देव गार्डन गढ़ीवा सदर कोतवाली को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी है नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार महिला स्मैक तस्कर है जो पड़के गए आरोपियों को स्मैक सप्लाई करती थी। वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया काफी समय से यह गैंग पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था। क्षेत्र में इस गैंग नें कई घटनाओं को अंजाम दिया है पकड़े गए आरोपियों के और साथी है अभी पकड़ में नही आये उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गुडवर्क करने वाली टीम को दस हज़ार का ईनाम दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ