विद्यालय में खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता से हो रहा बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास
फतेहपुर।खंड स्तरीय खुली ग्रामीण पुरूष एवम महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारभ पंडित सूर्यपाल रमाशंकर राम मूरत पाण्डेय निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजन हो रहा l शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक राम मूरत पाण्डेय , बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय , जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी का स्वागत प्रतियोगिता संयोजक आशुतोष गौतम द्वारा किया गया।
जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अमित , विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री रिसभ,बालिका वर्ग में क्रमश: 400 मीटर दौड़ स्वाति देवी , अनुराधा देवी ,पूजा मौर्य ,200 मीटर दौड़ वंशिका देवी ,राजकली देवी, रजनी देवी, 100 मीटर दौड़ , नीलू पाल , साधना देवी, बबली देवी , ऊंची कूद में लक्ष्मी देवी, पूजा मौर्य ,पलक देवी ,गोला फेंक पूजा मौर्य, अंजुला देवी ,राधा देवी, 400 मीटर शुभम, चेतन ,महेश सिंह, 200 मीटर रेस हरिओम ,कुलदीप कुमार, गंगासागर 100 मीटर दौड़ हरिओम, गंगासागर, शुभम सिंह लॉन्ग जंप हरिओम चेतन गंगासागर गोला फेंक हरिओम, गंगासागर ,सोनू को मेडल पहनाकर , प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l
कबड्डी , खो खो में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया l