सड़क हादसे में मिष्ठान विक्रेता की मौत
फतेहपर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर रोज की भांति अपनी दुकान सोने जा रहे 28 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाने के मुरादीपुर निवासी बीरेन्द्र गुप्ता का पुत्र कुलदीप गुप्ता जिसकी मुरादीपुर चौराहे में ही मिठाई की दुकान है और रोज की भांति वह सोने जा रहा था जब वह सड़क पार करने लगा तो इसी दौरान तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।