सड़क मरम्मतीकरण के दौरान लगा भीषण जाम
एम्बुलेंस, रोडवेज व क्षेत्रीय विधायक भी जाम में फंसे
बिंदकी(फतेहपुर)।जनपद फतेहपुर के कस्बा बिंदकी में इन दिनों जर्जर खस्ताहाल सड़क की पैचिंग का काम तेजी के साथ शुरू है। बिंदकी कानपुर मार्ग की सड़क पैचिंग के दरमियाँ तकरीबन दो घण्टे जाम लग गया। जहां वाहन रेंगे ही नही बल्कि गाड़िया बन्द हो गई। इस बीच एम्बुलेंस के अलावा क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल भी जाम में फंसे रहे। पिकेट सिपाहियों की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़िया बढ़ना शुरु हुई।
बिंदकी कस्बे के खस्ताहाल मार्ग को दुरुस्त कराए जाने को लेकर पीडब्लूडी विभाग द्वारा पैचिंग का कार्य तेजी के साथ शुरू कराया जा चुका है। बुधवार को तहसील रोड में कार्य के दौरान भीषण जाम लग गया। तकरीबन दो घण्टे से अधिक लगे जाम में गाड़ियों के पहिये थम गए। इस बीच रोडवेज बस की सवारी और एम्बुलेंस में मरीज कराह उठे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल भी जाम में फस गए। चौराहा में तैनात पिकेट सिपाही की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन शुरू हो सका। गाड़िया रफ्तार में तो नही लेकिन धीरे धीरे आगे बढ़ी। वही क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश को गड्ढा मुक्त मार्ग बनाने पर जोर दे रही है। जिसके तहत सड़क का मरम्मतीकरण कार्य शुरू है, लोगो को जल्द धूल धक्कड़ से निजात मिलेगी।