अनुश्रवण समिति के बिन्दुओ की अनुपालन आख्या की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

अनुश्रवण समिति के बिन्दुओ की अनुपालन आख्या की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अध्यक्षता में हुई सम्पन्न 

फतेहपुर।अनुश्रवण समिति के बिन्दुओ की अनुपालन आख्या की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने अनुपालन आख्या की समीक्षा के दौरान पाया कि रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट की रिपोर्ट समय से न प्राप्त होने के कारण प्रकरण निस्तारण करने में कठिनाई होती है, क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि सम्बन्धित थानों को पत्र प्रेषित करके निर्देशित कर कि समय से रिपोर्ट मिल सजे ताकि समय से प्रकरण अपलोड किए जा सके । मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पीड़ितों का समय से मेडिकल कराये जिससे पुलिस न्यायालय को रिपोर्ट समय से दे सके । अभियोजन अधिकारी से कहा कि पीओ की तैनाती हेतु पत्राचार किया जाए । जिन केसों के मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है सम्बन्धित अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर रिपोर्ट प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही करे ।


इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत ईओ नगर पालिका परिषद, क्षेत्राधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जेल अधीक्षक, डॉ0 श्रेय सचान, सीएमएस महिला सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ