चाइल्डलाइन फतेहपुर एवं संस्था जन कल्याण महासमिति द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन
फतेहपुर।आज दिनांक 11 नवंबर 2021 को चाइल्डलाइन फतेहपुर एवं संस्था जन कल्याण महासमिति द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चंद्र देव मौर्य इंटर कॉलेज बड़नपुर थाना गाजीपुर फतेहपुर में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अशोक तपस्वी जी विशिष्ट अतिथि ए एच टी यू थाना प्रभारी राकेश सिंह विशिष्ट अतिथि सूबेदार रामशरण अवस्थी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर चाइल्डलाइन निदेशक बीपी पांडे द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत खो-खो बालिका वर्ग में दो टीमों रानी लक्ष्मीबाई एवं रानी दुर्गावती द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें रानी दुर्गावती टीम को विजेता घोषित किया गया साथ ही कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता में सुभाष चंद्र बोस टीम एवं भगत सिंह टीम के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें भगत सिंह टीम को विजेता घोषित किया गया प्रतियोगिता के उपरांत विजेता टीमों को चाइल्डलाइन टीम द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया और आए हुए अतिथियों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कन्हैया लाल शिक्षक सर्वेश बाबू संदीपकुमार एवं शिक्षिकाएं सुनीता देवी गुड़िया देवी तथा चाइल्डलाइन टीम से सत्यदेव गोविंद कुमार राजू मिश्रा पुष्पेंद्र एवं प्रिया देवी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन चाइल्डलाइन जिला समन्वयक अजय सिंह चौहान के द्वारा किया गया।