विद्युत विभाग द्वारा कैंप का किया गया आयोजन
40 उपभोक्ताओं ने 100% ब्याज का उठाया लाभ
बिंदकी फतेहपुर।सरकार द्वारा विद्युत विभाग को सौ परसेंट ब्याज में छूट देने के लिए देकर किसानों को लाभ दिया इसका लाभ किसान पूरी तरह से ले रहे हैं वहीं विद्युत विभाग ने गांव-गांव जाकर कैंप लगाकर किसानों को लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं
विकास खण्ड खजुहा क्षेत्र के अमेना गांव में विद्युत विभाग की टीम ने कैंप लगाकर 40 उपभोक्ताओं को छूट का लाभ देकर जमा करवाया बकाया विद्युत बिल इस मौके पर घरेलू निजी नलकूप ओवर कमर्शियल बिल कैंसिल चार्ज में शत-प्रतिशत छूट दी गई ।इस मौके पर एसडीओ प्रशांत शुक्ला ने बताया कि लगातार प्रतिदिन कई गांव में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को छूट का लाभ दिया जा रहा है ।और बिल जमा कराया जा रहा है ।उपभोक्ताओं को इसका लाभ उठाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि बैंक के अलावा विद्युत कार्यालय तथा जन सुविधा केंद्रों में भी बिल जमा किया जा सकता है। इस मौके पर अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह, बीरेश पटेल ,सुरेश मौर्या, संजय यादव प्रिंस मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे