स्व० श्री बी डी गुप्ता की अभिलाषा उनकी मृत्यु के पश्चात हुई पूरी
बांदा मेडिकल कॉलेज का नया नाम रखा गया रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज
संवाददाता बाँदा।जनपद के वरिष्ठ कलम कार सामाजिक कार्यकर्ता साहित्यकार एवं रानी दुर्गावती राष्ट्रीय स्मारक समिति के संस्थापक स्व० श्री बीडी गुप्ता की दिली अभिलाषा उनकी मृत्यु के पश्चात पूरी हो सकी। चित्रकूट धाम मंडल बांदा स्थित राज्य की मेडिकल कॉलेज बांदा का नामकरण रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज कर दिया गया है, के अंतर्गत खुशी के उपलक्ष में विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति द्वारा उनकी बेटी श्रीमति श्रुति कीर्ति गुप्ता को पुष्प गुच्छ देकर गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने सम्मानित किया तथा मौजूद सभी लोगों को मिष्ठान वितरित कर मुंह मीठा कराया गया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय बीडी गुप्ता जी ने मेडिकल कॉलेज बांदा का नामकरण के बारे में व अपनी मृत्यु के एक महीना पहले माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से मिले थे। इस आयोजन में उपस्थित लोगों ने सम्मान दिए जाने पर प्रसन्नता जताई।
श्री गुप्ता जनपद ही नहीं संपूर्ण बुंदेलखंड में सामाजिक रूप से जानी मानी हस्ती है। उन्हें सामाजिक तथा पत्रकारिता क्षेत्र का कई बार सर्वोच्च पुरस्कार प्रदेश व राजधानी दिल्ली से भी अवार्ड मिल चुका है। श्री गुप्ता जी के तस्वीर में फूल माला अर्पित कर उपस्थित जनों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की गई।
इस मौके पर स्वर्गीय श्री बी डी गुप्ता (वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार) की पुत्री श्रुति कीर्ति गुप्ता, विष्णु गुप्ता, विनय गुप्ता, वंदना गुप्ता, दिशा गुप्ता, गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति, मीडिया प्रभारी मयंक शुक्ला, विनीता कौशल, अनीता शुक्ला, सरस्वती गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, विकास कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।