ताइक्वांडो एकेडमी के तत्वधान मनाया गया बाल दिवस
फतेहपुर। बाल दिवस पर राज ताईक्वांडो एकेडमी के तत्वावधान में मनाया गया बाल दिवस जिसमे मुख्य अतिथि सन्तोष तिवारीऔर एकेडमी के संरक्षक किशन मेहरोत्रा द्वारा पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुरुआत की, जिनमे बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम किया डांस किया और साथ मे लखनऊ में सम्पन हुए स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप के प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया साथ मे चॉकलेट दिया गया प्रमाण पत्र पाने वाले खिलाडी श्रेया यादव , शिव कुमार,अनुष्का यादव, अनुष्का अग्रहरि, पार्थ द्विवेदी, आदि पटेल, यश मिश्र, अवनी सचान, अवंतिका सिंह ,सार्थक सिंह, आयुष, दिव्यांशु पटेल, आकांशा मौर्या, पावनी सिंह ,अनाया सिंह,
अकादमी के सचिव राजकुमार कोच, भारत वर्मा ,शशांक आनन्द, काजल, और अन्य लोग उपस्थित रहे संकेत सिंह , काव्य मेहरोत्रा, अनुज सिंह, फैजान खान, मुस्लिमीन, मौजूद रहे।