आईजी व डीएम बांदा के द्वारा बाजार के दुकानदारों को साफ सफाई के लिए किया गया जागरूक
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ (बाँदा)
बाँदा।जनपद में आज आईजी चित्रकूट धाम मंडल बांदा के. सत्यनरायण व जिला अधिकारी अनुराग पटेल एसडीएम बांदा, के द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए एक मुहिम शुरू की गई है। जिसमें आईजी के. नारायण एवं एसडीएम बाँदा सहित स्कूलों के बच्चे व आजाद हिंद फौज के बच्चों के द्वारा बांदा बाजार के सभी दुकानदार को साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया। एवं सभी को निर्देशित किया गया की दुकानों के बाहर एक भी कचरा नहीं रहना चाहिए सभी लोग अपने दुकानों के बाहर एक डस्टबिन रखें जो भी कचरा निकले उस को डस्टबिन में डाला जाए एसडीएम बांदा के द्वारा बताया गया कि यह मुहिम जनपद के सभी आला अधिकारियों मंडल आयुक्त दिनेश कुमार सिंह आईजी रेंज चित्रकूट धाम मंडल बांदा जिलाधिकारी बांदा के निर्देशन पर यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि बांदा साफ और स्वच्छ बनाया जा सके वही आईजी के. सत्यनारायण के द्वारा बताया गया यह सफाई अभियान 15 दिनों तक लगातार विशेष अभियान चलाया जाएगा इसके बाद अभियान जारी रहेगा दुकान के सामने गंदगी मिलेगी उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी