मंडलायुक्त आयुक्त के पास फरियाद लेकर पहुचा पीड़ित किसान

 मंडलायुक्त आयुक्त के पास फरियाद लेकर  पहुचा पीड़ित किसान



अवैध कब्जा हटवाने के लिए   मंडलायुक्त कार्यालय पहुचकर  पीड़ित किसान ने लगाई न्याय की गुहार 

 

संवाददाता बाँदा।आपको बता दे पूरा मामला ग्राम महौर थाना व  परगना सुमेरपुर तहसील जिला हमीरपुर के निवासी दुर्गा पुत्र फकीरा मौजा मौहार सुमेरपुर  के गाटा  सं० 270 रकबा  1-246  हेक्टेयर का कास्तकार  है। पीड़ित किसान ने बताया कि  बगल के कास्तकार पंचराम पुत्र चुन्नू  , बीरबल पुत्र प्रहलाद, रामदेव पुत्र शिवबालक, राम आसरे पुत्र शिवबालक, शिवचरन व श्री राम पुत्रगण रगुनी   

निवासी मौहर चक रोड नंबर 261 में जबरन अवैध कब्जा कर लिया है जिससे हमको आने जाने में काफी परेशानी  होती है उक्त लोग पीड़ित किसान के चकरोड से निकलने पर गाली गलौज करते हैं। झगड़ा फसाद पर आमादा होते हैं क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर जाकर देख चुके हैं परंतु कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की और ना ही चकरोड से अवैध कब्जा हटवाया गया हमारी मां की चकरोड से कब्जा हटवा कर निकालने के लिए रास्ता बना दिया जाए।

टिप्पणियाँ