मोमबत्ती से घर के अंदर लगी आग मचा रहा हड़कंप हजारों रुपए की संपत्ति खाक

 मोमबत्ती से घर के अंदर लगी आग मचा रहा हड़कंप हजारों रुपए की संपत्ति खाक


 मोहल्ले के लोगों ने मिलकर बुझाया आग

बिंदकी फतेहपुर।मोमबत्ती से घर के अंदर आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया परिजनों ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग एकत्र हुए मोहल्ले के लोगों ने समरसेबल के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया तब तक हजारों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई हालांकि बाद में फायर बिग्रेड भी पहुंची लेकिन तब तक आग पूरी तरह से शांत हो चुकी थी।

        नगर के मोहल्ला जहान पुर में मां काली जी देवी मंदिर के समीप सोमवार की रात को मोमबत्ती की आग से कृष्ण कुमार के घर में भीषण आग लग गई मकान के अंदर आग का गोला बन गया परिजनों में हड़कंप मच गया घर के सदस्यों ने घर के बाहर भाग कर अपनी जान बचाई लोगों ने शोर सुना तो भारी संख्या में पड़ोसी एकत्र हो गए पड़ोसियों ने कई समरसेबल पंप के माध्यम से पानी की रबड़ लगाकर घंटों प्रयास किया जिसके बाद आग को बुझाया जा सका इस बीच दहशत का माहौल बना रहा लोगों में इस बात की दहशत थी कि यदि आग ने विकराल रूप धारण किया तो हादसा बड़ा हो सकता है और आसपास के घर भी चपेट में आ सकता है हालांकि लोगों की मेहनत रंग लाई और करीब 1 घंटे के बड़े प्रयास के बाद आपको पूरी तरह से बुझा लिया गया सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी

टिप्पणियाँ