केवई गांव में बेजुबान गाय को बल्लम मारकर पूरी तरह किया घायल, गाय की हालत हुई खराब
फतेहपुर। देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो जानवरों से बेहद प्यार करते हैं लेकिन फिर भी बेजुबान जानवरों के साथ बदसलूकी के मामले सामने आते रहते हैं गाजीपुर थाना क्षेत्र के मदरिया पुर मजरे केवई गांव में पुत्तन कहार के घर के पास तड़प तड़प के दे रही गाय जान बताते चलें गांव के ही एक युवक ने गाय के बल्लम मार दिया वही गाय को भारी चोट आ गई मगर जिम्मेदार लोग अभी तक नहीं पहुंच पाए मानो तो प्रधान का आना जाना लगा रहता है मगर आंख किसी की नहीं पड़ी कहने को तो ग्राम प्रधान भी नहीं पहुंच पाए हैं आखिर कब तक बेजुबान जानवरों की हत्या होगी इंसान भूल जाता है कि यह बेजुबान भी उतना ही दर्द महसूस करते हैं जितना कि इंसान करते हैं इनकी भाषा हम समझ नहीं पाते हैं हम सभी को यह जानना जरूरी है कि देश के संविधान में इन बेजुबान जानवरों की सुरक्षा के लिए कई प्रावधान है। ताजा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के केवई गांव का है जो पुत्तन कहार के घर के पास तड़प तड़प के दे रही जान जिम्मेदार मस्त आखिर कब खुलेगी भी अधिकारियों और प्रधान की आंख अगर आप भी पशु प्रेमी है और जानवरों के साथ कुछ गलत होता देख उनकी सहायता करना चाहते हैं तो जानिए वो पांच जरूरी प्रावधानों जानवरों की सुरक्षा के लिए संविधान में मौजूद है।
धारा 11 ( प),१९६० में किसी भी जानवर को लावारिस अवस्था में छोड़ने पर 3 महीने की सजा का प्रावधान है इसके अलावा किसी भी जानवर को स्लांटर हाउस के बाहर मारना अवैध इसके अलावा किसी बीमार या प्रेग्नेंट जानवर की क्षति पहुंचाना कानूनी जुर्म है विश्रव सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है गाय प्रेग्नेंट थी और गांव के ही रहने वाले पासवान बिरादर एक युवक ने गाय को भाला मार कर घायल कर दिया है और गाय जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है सोचने वाली बात यह होगी इसका जिम्मेदार कौन?