गड्ढा मुक्त सड़को के दावे निकले खोखले पोल खोलती तस्वीरें

 गड्ढा मुक्त सड़को के दावे निकले खोखले पोल खोलती तस्वीरें



संवाददाता बाँदा। शहर मुख्यालय पर स्थित कृषि विश्वविद्यालय से महोबा रोड़ को जोड़ने वाले बाई पास की हालत बहुत ही खराब है।आपको बता दें कि कृषि विश्वविद्यालय में महोबा रोड़ को जोड़ने वाले बाईपास की सड़क धूल युक्त खेत से भी बत्तर हालत में पहुंच गई हैं।इस बाई पास से रोजाना सेकडो की तादात में ट्रक गिट्टी वा बालू लादकर निकलते हैं।

इस बाई पास में अक्सर ट्रेको के पलटने वा गुल्ला आदि टूटने की आम बात हो गई है।

इस बाई पास को बनवाने के लिए बुंदेलखंड ट्रक एसोसियेशन द्वारा कई बार ज्ञापन के जरिए बनवाने की भी माग की चुकी है।

अभी इस बाई पास से निकलने पर कभी भी किसी गाड़ी के पलटने का खतरा लिए अपने अपने वाहन को निकालने को मजबूर है।एक तरफ योगी जी गड्ढा मुक्त सड़को को बनाने का आदेश जारी करती हैं ।बावजूद इसके जिला प्रशासन सब कुछ जानते समझते हुए मूक दर्शक बना हुआ है।अब देखने वाली बात है की कब तक इस बाईपास की सड़क बनने का नंबर आता भी है की अन्य आदेशों की तरह इस भी ठंडे बस्ते में डाल देगा बांदा जिला प्रशासन।

टिप्पणियाँ