डीएम व एसपी ने कबूतर उड़ाकर यातायात माह का किया शुभारंभ

 डीएम व एसपी ने कबूतर उड़ाकर यातायात माह का किया शुभारंभ



फतेहपुर।यातायात माह नवम्बर वर्ष-2021 के कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे , पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सयुंक्त रूप से पटेल नगर चौराहे फतेहपुर से सफेद रंग के कबूतर छोड़कर व हरी झंडी दिखाकर एनसीसी दल व प्रचार वाहनों एवं छात्रों को रवाना करके किया। यातायात जागरूकता रैली पटेल नगर चौराहे फतेहपुर से शुरू होकर पत्थरकटा चौराहे  से होते हुए राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर में समाप्त हो गयी। जिलाधिकारी ने अपने उबोधन मे कहा कि जीवन अनमोल है, इसकी सुरक्षा हमारा दायित्व है। यातायात सुरक्षा के नियमों का पालन करे। वैध ड्राइविंग  लाइसेंस होंने पर ही वाहन चलाये। वाहन चलते समय सड़क में बने संकेतकों का पालन करे और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे । यातायात नियमो की जागरूकता के लिए लेखपालोंगणों के माध्यम से गॉव-गॉव तक पम्पलेट को वितरण कराये व लोगों को जागरूक भी करे, वाहनों को नियंत्रित गति से ही चलाये। 

 पुलिस अधीक्षक ने कहा कि  यातायात नियमों का  पूर्णतया पालन करे जिससे स्वयं की सुरक्षा के साथ ही दूसरों की सुरक्षा होगी। प्रत्येक वर्ष माह नवम्बर को विशेष यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसमें कैम्प,रैली, अन्य माध्यमों से नागरिको को जागरूक किया जाता है। बच्चे स्वयं जागरूक होकर अपने अभिवावकों के साथ आस-पडोस में जागरूकता फैलाये। शीटबेल्ट बाधकर ही चार पहिया वाहन चलाये, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करे। वाहन को ओवर लोड व तेजगति से न चलाये। मानक के अनुरूप ही वाहनों में माल लोड करें, व सवारियो को बैठाये। नशा करके वाहनों को कतई न चलाये। वाहन को दाये-बाये मोड़ने से पूर्व संकेत अवश्य दे। बीट के सिपाहियों के माध्यम से यातायात  जागरूकता सम्बंधित पम्पलेट गॉवो में वितरित करे साथ नागरिको को जागरूक भी करे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह, यातायात प्रभारी हरेंद्र सिंह, स्कूली बच्चे, एन सीसी कैडेट के बच्चों सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ