डीएपी खाद के संकट को लेकर भाकियू टिकैत गुट ने किया धरना प्रदर्शन
मांग पूरी ना होने पर सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने की दी गई चेतावनी
बिंदकी फतेहपुर।डीएपी खाद के संकट को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी गई कि यदि किसानों की समस्याएं तथा क्षेत्रीय समस्याएं हल नहीं हुई तो यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे।
सोमवार को नगर के कुंवरपुर रोड में कुंदनपुर गांव के समीप भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रुप से मुद्दा डीएपी खाद का रहा इस मौके पर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम ने कहा की वर्तमान समय में किसानों को भारी मात्रा में डीएपी खाद की जरूरत है लेकिन नगर के इफको सेवा केंद्र के अलावा सभी केंद्रों में डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं है किसानों को दिन भर में लाइन लगाने के बाद एक या दो बोली ही डीएपी खाद मिल पा रही है जिससे किसान परेशान है सरकार भारी मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध करावे ताकि सभी किसानों को डीएपी खाद मिल सके उन्होंने कहा कि काशीराम कॉलोनी में तमाम लोग अवैध रूप से रह रहे कई बार कहा गया कि इसकी जांच की जाए जो लोग अवैध रूप से आवासों में रह रहे हैं उन को बाहर निकाला जाए लेकिन जांच के नाम पर केवल महज खानापूरी की जाती है धरना प्रदर्शन में खजुहा ब्लाक अध्यक्ष अंगद सिंह ने कहा बिंदकी कस्बे के अंदर गांधी चौराहे से लेकर ललौली चौराहा ललौली रोड भवानीपुर तथा उसके आगे तक पूरी सड़क जगह-जगह टूट गई है सड़क में गड्ढे है निकलना मुश्किल है धूल उड़ने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन ताज्जुब की बात है कि पीडब्ल्यूडी विभाग तथा जनप्रतिनिधि तथा सरकार पूरी तरह से उदासीन है यही हाल रहा तो इसका परिणाम 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों को दिखाई देगा उन्होंने कहा कि बिंदकी बाईपास 11 वर्ष से अधूरा पड़ा है इस मुद्दे को लेकर भी शासन-प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय है इस मौके पर यूनियन के जयनारायण मनोज पटेल बाबू सिंह राकेश कुमार नसीर खान सज्जन सिंह छोटे लाल सोनकर पुत्तन दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।