टमाटर के भाव पहुंचे आसमान पर, अन्य सब्जियां भी हुईं महंगी

 टमाटर के भाव पहुंचे आसमान पर, अन्य सब्जियां भी हुईं महंगी



संवाददाता बाँदा:- जनपद में टमाटर की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। इन दिनों टमाटर थोक में 60  रुपये किलो और फुटकर में 70 रुपये किलो तक जा पहुंच गया है। जिससे उपभोक्ताओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि सप्लाई कम होने की वजह से टमाटर की कीमतों में इतनी बड़ी उछाल देखने को मिल रही है।जरूरत के हिसाब से खरीद रहे टमाटर यहां पर फ्रेस टमाटर बिल्कुल 70 किलो के हिसाब से बिक रहा है और जो टमाटर में थोड़ा सा भी ख़राब है उसे60 और 40 के हिसाब से बेचा जा रहा टमाटर की ठेल पर उपभोक्ताओं की भीड़ तो देखी जा सकती है लेकिन लोग टमाटर के भाव सुनकर जरूरत के हिसाब से ही अब टमाटर खरीद रहे हैं।सलाद से गायब हुए टमाटर टमाटर खरीद रहे लोगों का कहना है कि अब टमाटर के भाव भी आसमान छूने लगे हैं। टमाटर के भाव बढ़ने के कारण गरीब लोगों की सब्जी से टमाटर गायब है तो वहीं सलाद की प्लेट पर भी आजकल टमाटर दिखाई नहीं दे रहा है जिससे खाने का स्वाद भी बिगड़ रहा है।दाम बढ़ना चिंता का विषय पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रही सब्जी एवं टमाटर की कीमतें चिंता का विषय है। हर साल ऐसा ही होता है और इस पर लगाम लगाने का प्रयास विफल हो जाते हैं टमाटर एवं अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमत से रसोई का बजट बिगड़ जाता है जिसकी भरपाई के लिए अन्य राशन के समान में कटौती करनी पड़ती है।

टिप्पणियाँ