चाचा नेहरू का सपना बाल मेला अपना

 चाचा नेहरू का सपना बाल मेला अपना



बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने लगाए स्टाल


 फतेहपुर।बिंदकी में बाल दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर ललौली रोड पर स्थित एम.डी. इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री संदीप गुप्ता एवम संरक्षक श्री जसवीर सिंह  एवं गुरु मां श्रीमती देवेंद्र कौर द्वारा फीता काटकर किया गया। मेले में श्रृंगार से लेकर खाने-पीने के स्टाल ,बच्चों के पढ़ने लिखने की वस्तुओं के स्टाल ,खेलकूद, मिकी माउस आदि चीजों के स्टाल विद्यालय के जूनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने लगाए और मेले का लुफ्त उठाया इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शशिकांत पांडे तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे। सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर बाल मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया साथ-साथ मेले का लुफ्त उठाया और अपने बचपन के दिनों को याद किया। अंत में लकी ड्रा कूपन द्वारा फर्स्ट सेकंड और थर्ड इनाम क्लास 3 की छात्रा वैष्णवी ने प्रथम पुरस्कार क्लास 5 के छात्र अंश तिवारी ने द्वितीय पुरस्कार तथा क्लास नर्सरी के किट्टू साहू ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

टिप्पणियाँ