बिछियावा तपस्वी गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रम केंद्र की हालत बद से बदतर
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां गौशाला में गायों के प्रति हरा चारा भूसा दाना खनिज लवण खड़िया नमक देने के साथ-साथ हर सुविधा मुहैया करा रही है उनके आदेशों का पालन भले ही अन्य जनपदों में हो रही है किंतु जनपद फतेहपुर खागा तहसील क्षेत्र के धाता ब्लाक अंतर्गत गोवंश आश्रम स्थल बिछियावा तपस्वी गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रम केंद्र की हालत बद से बदतर है अभी 2 दिन पूर्व गौशाला के अंदर एक गाय व एक गाय का बच्चा मृत्यु अवस्था में पढ़ा हुआ था और दो गाय गंभीर बीमार रूप से गौशाला के अंदर अंतिम सांस लेने की स्थिति में पड़ी हुई थी वही गौशाला की हकीकत का प्रकाशन किया गया और इस मामले में गौशाला के चौकीदार से बातचीत की गई इसने इन्होंने साफ तौर पर बताया कि वह गौशाला की हकीकत को सचिव सहित कई उच्च स्तरीय अधिकारियों जनों को अवगत करा दिया गया है इन गैर जिम्मेदारों लोगों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई ना की तो गायों की मौतों का सिलसिला इसी तरीके बरकरार रहेगा और योगी सरकार का सपना चकनाचूर होते नजर आ रहा है।