सड़क हादसों में पिता पुत्री समेत पाॅच घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान पिता पुत्री समान पाॅच लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाॅ एक ही हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मलवाॅ थाना क्षेत्र के सौंरा गांव निवासी राजाराम का 35 वर्षीय पुत्र दिनेश बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहा था तभी हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर भिटारी गांव निवासी कृष्ण कुमार का 50 वर्षीय पुत्र गिरीश कुमार अपनी 16 वर्षीय पुत्री प्रेमा देवी को बाइक में बैठाकर शहर आ रहा था जब वह लखनऊ रोड़ पहुंचा इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। उधर मलवा थाना क्षेत्र के बैजानी गांव निवासी ओमप्रकाश की 18 वर्षीय पुत्री अराधना देवी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गयी जबकि कानपुर नगर के थाना महराजपुर सरसौल निवासी राजाराम का 30 वर्षीय पुत्र सूरज शहर किसी काम से आया था वापस लौटते समय एनएच-2 में अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाॅ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने दिनेश की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिये रेफर कर दिया।