परीक्षा के दिन ही जारी होगा आंसर शीट, शाम तक जंच जाएंगी कापियां

 परीक्षा के दिन ही जारी होगा आंसर शीट, शाम तक जंच जाएंगी कापियां



न्यूज़।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रथम चरण की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए परीक्षा के दिन ही कापियाें का मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत बोर्ड परीक्षा के दिन ही पेपर समाप्त होने के साथ ही दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा केंद्रों आंसर शीट जारी कर देगा। जिसके आधार पर स्कूल शाम तक ओएमआर शीट का मूल्यांकन कराकर चार बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर नंबर अपलोड कर देंगे।नंबर अपलोड करने के बाद सभी परीक्षा केंद्र ओएमआर शीट एकत्र कर डाक के जरिए बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को भेज देंगे। ऐसे में जैसे ही परीक्षा समाप्त होगी सीबीएसई 10 वीं व 12वीं के अंक जारी कर देगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जो आंसर शीट जारी करेगा वह सिर्फ परीक्षा केंद्रों के लिए होगा। जो सीबीएसई की वेबसाइट ओईसीएमएस (आनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर मैनेजमेंट सिस्टम) पर उपलब्ध होगा, ताकि आंसर शीट सिर्फ परीक्षा केंद्रों को ही मिल सकें। इसके लिए बोर्ड केंद्रों को पहले ही पासवर्ड जारी कर चुका है।

टिप्पणियाँ